जागेश्वर यात्रा की तैयांरियां अंतिम चरण में, इस बार भी निकाली जाएगी शिवजी की सजीव झांकी

अल्मोड़ा:- नगर के युवाओं की ओर से इस बार भी सावन माह के तीसरे सोमवार यानि 5 अगस्त को अल्मोड़ा से जागेश्वर तक शिवजी की…

अल्मोड़ा:- नगर के युवाओं की ओर से इस बार भी सावन माह के तीसरे सोमवार यानि 5 अगस्त को अल्मोड़ा से जागेश्वर तक शिवजी की सजीव झांकी निकाली जाएगी, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है|

आयोजन से जुड़े अजय बोरा ने बताया कि 5 अगस्त को सुबह नगर भ्रमण व मंदिर दर्शन के बाद यात्रा जागेश्वर को रवाना होगी, जिसमें शिवजी की सजीव झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी, उन्होंने कहा कि युवाओं की टोली कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है,और कार्यक्रम का आकर्षक व भव्य रूप देने के प्रयास किए जा रहे हैं , उन्होंने लोगों से बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है, कहा कि यात्रा सुबह 11बजे शिखर तिराहे से प्रारंभ होगी|