Almora:: पीएमश्री जीआईसी हवालबाग में हुआ टीएलएम पार्क का उद्घाटन

अल्मोड़ा:: पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में टीचिंग लर्निंग मैटेरियल ( टीएलएम) पार्क का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने दीप प्रज्वलित…

अल्मोड़ा:: पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में टीचिंग लर्निंग मैटेरियल ( टीएलएम) पार्क का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ कपिल नयाल ने कहा कि शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए टीएलएम का कक्षा कक्षों में प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। इससे विद्यार्थी कठिन से कठिन संबोधों को आसानी से समझ सकते हैं। टीएलएम पार्क का बच्चों को भी भ्रमण कराया गया।
टीएलएम पार्क में सभी विषयों के शिक्षकों द्वारा बनाये गये टीएलएम , विभिन्न चार्ट्स, मॉडल्स, एजुकेटिव किट्स, सहायक सामग्री आदि प्रदर्शित किए गए हैं।
विद्यालय के प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा कि टीएलएम पार्क विभिन्न विषयों की कठिन से कठिन अवधारणाओं को आसानी से समझने में सहायक सिद्ध होगा। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने द्वारा बनाये गये टीएलएम का प्रस्तुतीकरण भी दिया।इस अवसर पर टीएलएम प्रभारी भगवत सिंह बगडवाल, संजय पाण्डे, मधन सिंह, टीडी भट्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, राकेश कुमार, रेखा आर्या, प्रीति लोहनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply