अल्मोड़ा::गुरुड़ाबांज में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ, बच्चे दिखा रहे खेल प्रतिभा

Almora:: Three-day Khel Mahakumbh in Gurudabanj, children showing sports talent अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2022— गुरुड़ाबांज के खेल मैदान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ…

Almora:: Three-day Khel Mahakumbh in Gurudabanj

Almora:: Three-day Khel Mahakumbh in Gurudabanj, children showing sports talent

Almora:: Three-day Khel Mahakumbh in Gurudabanj
Almora:: Three-day Khel Mahakumbh in Gurudabanj

अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2022— गुरुड़ाबांज के खेल मैदान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ शुरू हो गया है। गुरूवार 10 नवंबर से शुरू हुए खेल महाकुंभ का शुभारंभ नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने किया।


खेल प्रारंभ होने से पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबांज के छात्राओं ने स्वागत गीत व सुंदर सांस्कृतिक लोकनृत्य के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया।


स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण उपरांत मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने 1500 मीटर अंडर 21 बालक व बालिकाओं की दौड़ को हरी झंडी देकर महाकुम्भ को प्रारम्भ किया।


ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ के पहले दिन सिर्फ एथलेटिक्स का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ के पहले दिन एथलेटिक्स में 8 न्याय पंचायतों के अंडर 14,अंडर 17 व अंडर 21 के बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।


अंडर 14 बालिका 60 मीटर दौड़ में प्रीति प्रथम,रोशनी बिष्ट द्वितीय, तनुजा तृतीय 600 मीटर बालक मोहित सिंह,अंकित द्वितीय, राजेंद्र तृतीय।लंबी कूद बालक हिमांशु प्रथम,मोहित बनोला द्वितीय, अंकित सिंह गैड़ा तृतीय।गोला फेंक बालिका कविता बिष्ट प्रथम,रिया द्वितीय,दीपा तृतीय। गोला फेंक बालक मोहित प्रथम,जितिन द्वितीय,तृतीय मयंक तृतीय।

ऊंची कूद बालक नितिन प्रथम,दीपक द्वितीय, संदीप तृतीय। अंडर 17 बालिका 200 मीटर दौड़ प्रीति प्रथम,भूमिका द्वितीय,नीलम तृतीय। 200 मीटर बालक राहुल कुमार प्रथम,आदित्य द्वितीय, विनीत तृतीय। 800 मीटर बालक विजय प्रथम,आयुष द्वितीय, नरेंद्र तृतीय। 400 मीटर बालिका विनीता प्रथम,पूजा द्वितीय, दिब्या तृतीय। अंडर 21 बालक 100 मीटर दीपांशु प्रथम,साहिल द्वितीय, ललित तृतीय। 100 मीटर बालिका हिमानी प्रथम,पूजा द्वितीय, बबिता तृतीय। 800 मीटर बालक ललित प्रथम,नीरज द्वितीय, सुमित तृतीय। बालिका पूजा प्रथम,कोमल द्वितीय, दिब्या तृतीय। गोला फेंक बालक देंवेंद्र प्रथम,सुंदर द्वितीय, सागर तृतीय।


गोला फेंक बालिका रेखा प्रथम,भवना द्वितीय, सरिता तृतीय। प्रथम स्थान प्राप्त को नकद 300 रुपये प्रमाण पत्र मेडल,द्वितीय को 200 रुपये नकद प्रमाण पत्र मेडल,तृतीय स्थान प्राप्त को 150 रुपये नकद प्रमाण पत्र व मेडल भी दिए गए।
इस अवसर पर खेल समन्वयक राजेन्द्र सिंह नयाल,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चौहान, व्यायाम शिक्षक योगेंद्र रावत,सोनू कुमार,महेंद्र सिंह भैसोड़ा, पूनम,रेखा पंत व प्रकाश डोरबी, मिथिलेश पंत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनन्द पांडे ने किया।