अल्मोड़ा:: दुकानों को निशाना बना रहे हैं चोर,व्यापारियों में आक्रोश

Almora: Thieves are targeting shops, traders are angry हफ्तेभर के भीतर नगर में स्थित एक और व्यापारी की दुकान में चोरी की घटना से व्यापारियों…

Almora Thieves are targeting shops, traders are angry

Almora: Thieves are targeting shops, traders are angry

हफ्तेभर के भीतर नगर में स्थित एक और व्यापारी की दुकान में चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत,दुकान के ताले तोड़ लाखों का सोना एवं चांदी के आभूषण ले उड़े चोर,जल्द चोरियों के खुलासा न होने पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा, 30 जुलाई 2024— अल्मोड़ा में चोरों ने सेलाखोला स्थित नया बाजार में जीतेंद्र वर्मा पुत्र स्वर्गीय आनंद लाल वर्मा की ज्वैलरी की दुकान में सेंधमारी कर दी। चोर दुकान में रखा सोना और चांदी ले उड़े। नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा कि यदि नगर में हुई दोनों चोरियों की घटनाओं का पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द खुलासा नहीं किया गया तो देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा आंदोलन को बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, स्वर्णकार संघ अध्यक्ष दीपक वर्मा, विनीत बिष्ट, नगर महासचिव दीपचंद जोशी, चिरंजी लाल वर्मा, प्रदीप वर्मा, कमल वर्मा, नवीन वर्मा, मनोज वर्मा, नवीन रस्तोगी, नवनीत वर्मा, भुवन वर्मा, अमित वर्मा, विनय वर्मा, दीप वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, जगदीश वर्मा, कैलाश वर्मा आदि मौजूद थे।