Almora: The procession car fell into the ditch
धौलछीना/भैसियाछाना, 03 दिसंबर 2022- अभी-अभी भैसियाछाना ब्लॉक की जमरानी बैंड काफलीगैर मोटर मार्ग में बखरियां टाना के पास बारात ले जा रही एक अल्टो कार UK-18H-6578 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस घटना में 2 पुरुष और 2 महिला सहित 4 की घटनास्थल पर मौत तथा दो अन्य के घायल होने की खबर है, तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि दो घायलों को हायर सेंटर भेजा जा रहा है।
बताते चलें कि बीते दिवस 2 दिसंबर (शुक्रवार) को बागेश्वर जिले के मटेला गांव से बारात पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट क्षेत्र में गयी थी। शनिवार को वापसी के दौरान करीब साढ़े 9 बजे जमराड़ी के पास बारातियों से भरी कार यूके18एच 6578 गहरी खाई से होकर बिनसर नदी में जा गिरी। कार में दूल्हे के परिवार के सात लोग सवार थे।
हादसा इतना बड़ा था कि गाड़ी में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बची सिंह उम्र 65, भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह, दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह और भतीजे समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 साल की मौके पर मौत हो गयी। जबकि दूल्हे का भाई और कार चला रहा मंगल सिंह, उनका पुत्र अक्षित और योगिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका अल्मोड़ा बेस अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
दुर्घटना में घायलों का विवरण
चालक मंगल सिंह रोतेला पुत्र जयंत सिंह नि० मटेला काफलीगेर थाना झिरोली बागेश्वर उम्र-34 वर्ष,
अक्षिता पुत्री मंगल सिंह उम्र-7 वर्ष
योगिता पुत्री जगदीश उम्र-8 वर्ष
दुर्घटना में मृतकों का विवरण
जयन्त सिंह पुत्र बच्ची सिंह नि० मटेला काफलीगेर थाना झिरोली बागेश्वर उम्र-65 वर्ष
श्रीमती अनीता पत्नी मंगल सिंह उम्र-32 वर्ष
श्रीमती सीमा पत्नी जगदीश सिंह उम्र-36 वर्ष
समर पुत्र मंगल सिंह उम्र-10 वर्ष