Almora -गहरी खाई में गिरा पिकप, डीडीहाट निवासी चालक की मौत

Almora – The pickup fell into a deep gorge, the driver of Didihat resident died शुक्रवार सुबह करीब सवा छह बजे हल्द्वानी से पिकअप वाहन…

accident

Almora – The pickup fell into a deep gorge, the driver of Didihat resident died

शुक्रवार सुबह करीब सवा छह बजे हल्द्वानी से पिकअप वाहन यूके-04सीए 4024 पिथौरागढ़ के अस्कोट को जा रहा था। लेकिन इसी बीच मकड़ाऊ-ओखलगाड़ में खनीगाड़ पुल के पास पिकअप पैराफिट तोड़ते हुए करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में समा गई ।

अल्मोड़ा,26 अगस्त 2022- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक भार वाहन ( पिकअप) धौलादेवी ब्लॉक के मकड़ाऊ-ओखलगाड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।


इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। वहीं हेल्पर घायल हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

दन्या थाने से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह करीब सवा छह बजे हल्द्वानी से पिकअप वाहन यूके-04सीए 4024 पिथौरागढ़ के अस्कोट को जा रहा था।

इसी बीच मकड़ाऊ-ओखलगाड़ में खनीगाड़ पुल के पास पिकअप पैराफिट तोड़ते हुए करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में समा गई ।


हादसे की सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से सीएचसी धौलादेवी पहुंचाया गया। जहां घायल वाहन चालक हरीश सिंह पाल पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम बगड़िहाट पोस्ट तितरी तहसील डीडीहाट थाना अस्कोट की मौत हो गई। जबकि हेल्पर अशोक कुमार पुत्र बाहदुर राय निवासी डीडीहाट का उपचार किया गया। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।