अल्मोड़ा— अधेड़ ने खाया विषाक्त पदार्थ(toxic), अस्पताल भर्ती

Almora – the middle-aged consumed toxic substances अल्मोड़ा, 04 जून 2020अल्मोड़ा में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ (toxic) का सेवन कर लिया. उसके…

Almora – the middle-aged consumed toxic substances

अल्मोड़ा, 04 जून 2020
अल्मोड़ा में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ (toxic) का सेवन कर लिया. उसके इस आत्मघाती कदम से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने उसे यहां जिला अस्पताल भर्ती किया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताकुला विकासखंड के सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने बीते बुधवार की शाम विषाक्त पदार्थ (toxic) खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. आनन—फानन में परिजन बीती देर रात उसे यहां जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वार्ड में भर्ती ​कर दिया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

व्यक्ति द्वारा आत्महत्या(Suicide) की कोशिश क्यों की गई, इसकी वजह पता नहीं चल सकी है. इस आत्मघाती कदम के बाद उसके परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.