Almora: The market will remain open tomorrow (Sunday), the decision of business organizations regarding Nandashtami
अल्मोड़ा, 03 सितंबर 2022- नंदा अष्टमी को लेकर व्यापारी संगठनों ने कल यानि रविवार को बाजार खोले करने का निर्णय लिया है।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी ने बताया कि संगठन की एक बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें कल नंदा अष्टमी के शुभ अवसर पर अल्मोड़ा बाजार खुला रहने का निर्णय लिया गया है अतः कल रविवार के दिन अल्मोड़ा बाजार खुला रहेगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी देवा भाई, कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक भट्ट , जिला महासचिव युसूफ तिवारी , नगर महासचिव रामप्रकाश निरंकारी, उपाध्यक्ष गणेश जोशी ,दिनेश चंद जोशी ,स्नेहा चौहान , मोहम्मद नौशाद, कमल सनवाल , दीक्षित जोशी , गिरीश नाथ गोस्वामी और सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि मां नंदा देवी मेले को देखते हुए नंदा अष्टमी रविवार के दिन अल्मोड़ा बाजार खुला रहेगा, अल्मोड़ा का एकमात्र मेला है जिसमें सभी भक्त माता के दर्शन के लिए मंदिर में आते है।
पूरे अल्मोड़ा जिला ग्रामीण क्षेत्रों से नंदाष्टमी के दिन माता के दर्शन के लिए भक्तजन मंदिर में आते है, इसलिए व्यापार मंडल ने बाजार खोलने का निर्णय लिया है