अल्मोड़ा:: वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किए गए गुलदार ने तोड़ा दम

  अल्मोड़ा, 03 अगस्त 2021— अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के उज्यौला गांव में बीते रोज यानि सोमवार को रेस्क्यू किए गए गुलदार ने रेस्क्यू सेंटर…

e20d02adea7d0a6c319eeb0ff6f866a7
 

अल्मोड़ा, 03 अगस्त 2021— अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के उज्यौला गांव में बीते रोज यानि सोमवार को रेस्क्यू किए गए गुलदार ने रेस्क्यू सेंटर में दम तोड़ दिया। 

इस गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था। जानकारी के अनुसार यह गुलदार उज्यौला गांव के एक घर के निचले हिस्से यानि गोठ में घुस गया था जहां गांव के लोगों ने टिन लगाकर इसे कमरे में बंद कर वन विभाग को सूचना दी थी। 

रेस्क्यू करने के बाद गुलदार को अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर लाया गया। यहां अधिकारियों का कहना है कि वह बीमार और घायल था। और पिछले हिस्से को उठा नहीं पा रहा था। रेंजर केवल पांडे के मुताबिक गुलदार का उपचार भी किया पर मंगलबार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। 

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें