अल्मोड़ा: नगर व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 फरवरी को आयोजित होगा. प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा की मौजूदगी में रविवार को यह निर्णय लिया गया.
अल्मोड़ा जिला व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी गठन के उपरांत प्रथम बैठक अल्मोड़ा के हिमसागर होटल में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा द्वारा अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा एंव जिला महामंत्री कमल गुप्ता के मनोनयन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा द्वारा नवगठित जिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा गया कि प्रांतीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के निर्दश पर हाल ही में सम्पन्न अल्मोड़ा नगर व्यापार मण्डल के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आगामी 16 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी.श्री वर्मा ने नवगठित जिला व्यापार मण्डल की मजबूती के लिए सभी पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की.