अल्मोड़ा:: यहां पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Almora: The body of a young man was found hanging from a tree here अल्मोड़ा, 19 जून 2024— कोसी दौलाघट रोड के समीप पुल के…

Almora: The body of a young man was found hanging from a tree here


अल्मोड़ा, 19 जून 2024— कोसी दौलाघट रोड के समीप पुल के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया, सूचना पर पहुंची सोमेश्वर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त पोखरी हवालबाग निवासी मनोज कुमार 35 के रूप में हुई है।


स्थानीय लोगों ने वहां एक पेड़ पर एक युवक को लटके देखा और देखते ही देखते खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। युवक पोखरी का रहने वाला बताया जा रहा है। और उसके दो बच्चे हैं। साथ ही वह पिछले एक सप्ताह से घर से गायब था घर वाले उसकी ढूंढ खोज कर रहे थे। युवक बिजली या टैंट के कार्यों में छुटपुट कार्य करता था। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने बताया कि परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने बताया कि मृतक कुछ दिन से घर से गायब था। और अमूमन अल्मोड़ा या आस पास छुटमुट टैंट आदि से जुड़े कार्य कर आजीविका चलाता था।