अल्मोड़ा टीम के खिलाड़ी पीयूष के उत्तराखंड रणजी टीम में चयन होने पर खेल प्रेमियों में हर्ष, दी बधाइयां

अल्मोड़ा टीम के खिलाड़ी पीयूष के उत्तराखंड रणजी टीम में चयन होने पर खेल प्रेमियों में हर्ष, दी बधाइयां

अल्मोड़ा:- रॉयल फाइटर अल्मोड़ा के खिलाड़ी बल्लेबाज पीयूष जोशी के उत्तराखंड रणजी टीम में चयन होने पर रॉयल फाइटर अल्मोड़ा के सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।

पीयुष जोशी हल्द्वानी के रहने वाले हैं और रॉयल फाइटर अल्मोडा के खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने कई यादगार पारी रॉयल फाइटर अल्मोडा के बल्लेबाज के तौर पर खेली हैं। इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने कई संघर्षों के दौर को पार किया है।

उनकी इस उपलब्धि पर रॉयल फाइटर अल्मोडा के खिलाड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, टीम मैनेजर हेम तिवारी, विनीत बिष्ट, परितोष जोशी, खिलाड़ी सागर बिष्ट, पंकज बिष्ट, सुरेंद्र बोरा, निखिलेश बिष्ट, प्रदीप कार्की, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नैनीताल सौरभ रावत, पंकज पांडे, अंशुल पांडे, गणेश बगडवाल, नवीन बनकोटी, अंकित पांडे, राहुल जोशी, तबरेज़, पंकज रौतेला, दीपक रौतेला ने खुशी जाहिर की है।