सीबीएसई 12 वी परीक्षा में नगर टॉप किया था होली एंजिल पब्लिक स्कूल के तन्मय ने
अल्मोड़ा। Almora नगर के होली एंजिल पब्लिक स्कूल के छात्र तन्मय जोशी का आईआईटी प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। आल इंडिया स्तर पर तन्मय जोशी की 2312 वीं रैंक आई है। तन्मय की सफलता पर उसके विद्यालय होली एंजिल पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई है। तन्मय ने इस वर्ष सीबीएसई की 12 वी परीक्षा में 97.6 अंकों के साथ अल्मोड़ा नगर टॉप किया था।
Almora तन्मय जोशी के पिता डॉ अनिल कुमार जोशी और माता डॉ ललिता जोशी ने उसकी सफलता का श्रेय विद्यालय, प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों को दिया है।
छात्र की सफलता पर प्रधानाचार्य डॉ मनोज चौधरी, विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट तथा किशन सिंह बिष्ट, विद्यालय के समस्त शिक्षकों और स्टॉफ ने खुशी जताते हुए तन्मय के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Almora- नगर कांंग्रेस (Congress) ने किया बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन
विदेश और उत्तराखण्ड की खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें।