Almora:— Telecom Advisory Committee meeting organized at BSNL office
अल्मोड़ा, 11 मार्च 2023— बीएसएनएल(BSNL) महाप्रबंधक कार्यालय अल्मोड़ा में बीते रोज हुई दूरसंचार सलाहकार समिति (टी.ए.सी.) की बैठक में संचार सेवाओं को जनसुलभ बनाने की कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता सांसद लोक सभा अजय टम्टा ने की। टीएसी की बैठक में सभी सदस्यों हरीश भाकुनी, चनौदा (सोमेश्वर), अशोक कुमार (द्वाराहाट), पवन पाटनी पिथौरागढ़ एवं मोहम्मद अमन अंसारी (अल्मोड़ा) ने सहभागिता की ।
समिति के अध्यक्ष सांसद ने कहा कि नैनीताल व्यापार क्षेत्र (कुमाऊ मण्डल के समस्त 06 जिले) में 4G सेचूरेशन के तहत प्रथम चरण में 165 व द्वीतीय चरण मे 65 4-जी सेवा एवं 5-जी मे अपग्रेडेबल मोबाइल टावर स्थापित किए जाने हैं, प्राथमिकता पर सर्वप्रथम धारचूला- मुन्स्यारी, नेपाल अंतराषट्रीय सीमा से लगे दूरस्थ संचार विहीन स्थानों से मोबाइल टावर स्थापना कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि पूर्ण संचार विहीन क्षेत्रों को अतिशीघ्र संचार सेवा प्रदान करना सुनिश्चित हो सके। विद्युत विहीन क्षेत्रों में सोलर द्वारा विढ़्युत आपूर्ति का विकल्प रखने हेतु भी सुझाव दिया गया ।
उन्होंने बीएसएनएल(BSNL) द्वारा सभी नयी योजनाओं एवं आकर्षक/किफ़ायती स्कीमों के व्यापक प्रचार-प्रसार का सुझाव दिया गया ।
सलाहकारों द्वारा संचार सेवाओ मे आने वाली समस्याओ एवं सभी संभावित सेवा सुधार सुझाव से अवगत कराया गया जिसमें महाप्रबंधक प्रचालन अल्मोड़ा द्वारा अति शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए ।
महाप्रबंधक अल्मोड़ा महेश सिंह निखुर्पा द्वारा टीएसी मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया, सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन) व्यापार क्षेत्र नैनीताल राजेश मुरारी द्वारा नैनीताल व्यापार क्षेत्र में वर्तमान की बी.एस.एन.एल. गतिविधियों एवं योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उसके उपरांत माननीय दूरसंचार सलाहकार समिति(टी.ए.सी.) सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्रों के बारे में बहुमूल्य सुझाव प्रदान किए गए ।
दूरसंचार सलाहकार समिति (टी.ए.सी.) की बैठक का समापन व धन्यवाद ज्ञापन एनके सागर (उपमहाप्रबंधक – प्रचालन) अल्मोड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हरीश चन्द्र तिवारी व कौशल कुमार जोशी द्वारा किया गया। इनके अलावा मीटिंग में एस.एन.रावत उपमहाप्रबंधक (मोबाइल एवं ट्रांसमिशन) (BSNL) अल्मोड़ा, भीम बहादुर (उपमहाप्रबंधक – बीए नैनीताल), रजिन्दर रैना (मंडल अभियंता-अल्मोड़ा), केके भट्ट, एसके सिन्हा, प्रदीप कुमार, आकाशदीप चौहान, सीएस लोहूमी, प्रमोद कुमार, हिमांशु रावत(मंडल अभियंता-पिथोरागढ़), भास्कर दास, नव प्रभात गुप्ता आदि मौजूद रहे।