टी-टेन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लगाई खिलाड़ियों की बोली,तीन जुलाई से होगी प्रतियोगिता

अल्मोड़ा-: जिला अल्मोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित व मेहरा स्पोर्ट्स के द्वारा प्रायोजित अल्मोड़ा टी -10 लीग के 8 मालिकों ने आज खिलाड़ियों के…

IMG 20190630 WA0100
IMG 20190630 WA0100

अल्मोड़ा-: जिला अल्मोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित व मेहरा स्पोर्ट्स के द्वारा प्रायोजित अल्मोड़ा टी -10 लीग के 8 मालिकों ने आज खिलाड़ियों के ऑक्शन में प्रतिभाग किया।
सुबह 11 बजे से होटल शिखर के कॉन्फ्रेंस हाल में 8 टीमों करोरी क्रिकेटर्स, स्वराज स्पार्टन्स, राफा क्रिकेट क्लब, अल्मोड़ा वारियर्स, विक्टोरिया क्रिकेट क्लब, सुपर किंग्स, जगदम्बा क्रिकेटर्स, ब्लू बर्ड क्रिकेटर्स ने खिलाड़ियों की बढ़-चढ़ के बोली लगाई।
टूर्नामेंट 3 जुलाई से स्थानीय स्टेडियम हेमवंती नंदन बहुगुणा अल्मोड़ा में भव्य उद्धघाटन के साथ प्रारंभ होगा।
अल्मोड़ा टी-10 लीग के सचिव दीपक मेहता ने बताया कि ये अपने आप मे अनूठा टूर्नामेंट होगा जिसमें लेदर की बाल से मात्र 10 ओवर्स का फटाफट क्रिकेट देखने को मिलेगा। मात्र 9 खिलाड़ियों की 1 टीम में प्लेइंग होंगी। 5 गेंदबाज 2 ओवर डाल सकेंगे व 3 ओवर्स का पॉवर प्ले होगा। अल्मोड़ा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये अल्मोड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इस प्रयास को पूरे जिले में सहारा जा रहा है।
पूरे अल्मोड़े में इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रेमियो में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऑक्शन में कैलाश मेहरा, शुशील शाह, दीवान गौनी, बालम भाकुनी, रोहित शैली, आबिद अली खान , देवेंद्र परिहार, पंकज रौतेला, प्रकाश जोशी, अमरनाथ रावत,नंदन फर्त्याल, लोकेश तिवारी,ललित कनवाल, सौरव वर्मा, जीवन मेहता, आदि उपस्थित थे।