शिक्षा Archives – Page 4 Of 60 – उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 15 मार्च 2021सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय Almora के दृश्यकला एवं चित्रकला विभाग में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार और राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप,…

शिक्षा Archives - Page 4 Of 60 - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 15 मार्च 2021
सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय Almora
के दृश्यकला एवं चित्रकला विभाग में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार और राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा और दृश्यकला संकाय द्वारा 10 दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी शुरू हो गई है।


‘जल संरक्षण एवं नदियों का पुनरुद्धार’ (स्वच्छता एवं तटीय सौंदर्य के विशेष परिप्रेक्ष्य में) विषय पर आयोजित इस कार्यशाला व प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ नवनीत पांडे, विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी, परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, नमामि गंगे की विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ. ममता असवाल, प्रदर्शनी की संयोजक प्रो. सोनू द्विवेदी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़े……

Almora सेवा पुस्तिका व अन्य व्यक्तिगत पत्रावलियों का डिजिटाइजेशन देहरादून में कराने का विरोध

Almora- सर्वदलीय महिला संस्था की होली 18 को

नमामि गंगे की विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ. ममता असवाल ने नमामि गंगे मिशन की विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि गंगा का प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है,जो चिंतनीय है। इस समस्या को देखते हुए देशव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 15 मार्च से 31 मार्च तक विविध प्रकार के कार्यक्रम इसके तहत एसएसजे विवि में आयोजित किये जायेंगे।

शिक्षा Archives - Page 4 Of 60 - उत्तरा न्यूज

दृश्यकला संकाय की संकायाध्यक्ष और प्रदर्शनी की संयोजक प्रो. सोनू द्विवेदी ने कहा कि युवा चित्रकार तूलिका के माध्यम से जल संरक्षण एवं नदियों का पुनरूद्धार विषय पर अपनी भावाभिव्यक्ति चित्र रूप में देंगे। साथ ही आगामी दिनों में भारतीय संस्कृति या अमूल्य धरोहर’ विषय से केंद्रित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति, भारतीय कला-धरोहर एवं लोक से जुड़े हुए विषयों पर 10 दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से इनके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए एक संदेश जन—जन तक जाएगा।

यह भी पढ़े……

Almora- गैरसैंण कमीश्नरी (Gairsain mandal) के विरोध में निकाली रथ यात्रा

Almora- अजीत कार्की दूसरी बार बने हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष

मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ नवनीत पांडे ने कहा कि हमें एक बड़े मिशन के तहत काम करना होगा। हमें जलस्तर को बढ़ाने, नदियों को साफ करने, जल-जंगल को बचाने के प्रयास करने होंगे। गंगा के बहाने हमें सभी नदियों को बचाने के लिए आगे आना होगा। हमें नई पीढ़ी को साथ लेकर इस तरफ काम करना होगा। उन्होंने नमामि गंगे को महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि हमें इस मिशन को जन अभियान बनाना होगा।

यह भी पढ़े……

Almora- वन संपदा बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान जरूरी: सीडीओ

Almora: उपपा का आरोप- गैरसैंण (Gairsain) को नई कमिश्नरी बनाना भाजपा की साजिश

विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि जल ही जीवन है। गंगा और उसकी सहायक नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए हमें आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की प्रारंभिक शुरुवात नादियों के किनारे हुई है। मानवीय सभ्यता नदी-मुहाने पर विकसित हुई।

नदी घाटी में ही जल और पर्यावरण के साथ हमारी सभ्यता फली फूली है। लेकिन विकास की दौड़ में हमने इसके साथ अन्याय किया है। अब प्रकृति का क्रम टूट रहा है और आने वाले समय के लिए बेहद खतरनाक सूचक भी है लेकिन इस प्रकार के राष्ट्रीय मिशन के तहत हम इस समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रीन कैम्पस क्लीन कैम्पस की मुहीम भी यहां हमने चलाई है। इस मुहीम को गांव—गांव ले जाएं। उन्होंने चित्रकला प्रदर्शनी की सराहना की।

यह भी पढ़े……

Almora- निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों की हड़ताल

अध्यक्षता करते हुए परिसर के निदेशक प्रो. नीरज तिवारी ने कहा कि नमामि गंगे के तहत इतना बड़ा कार्यक्रम मिला है। इसके लिए सराहना की जानी चाहिए। जल से ही हमारा जीवन जुड़ा है। गंगा की सफाई के लिए कई प्रयास हो चुके हैं। अभी और इस पर प्रयास हो रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति के निर्देशन में बेहतर और सराहनीय कार्य हो रहे हैं।

डॉ. ममता असवाल ने नमामि गंगे मिशन से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री दिखाकर नदियों को बचाने के लिए आह्वान किया। संचालन चित्रकला विभाग के डॉ. संजीव आर्या ने किया।

इस दौरान विवि के विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पा अवस्थी, अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो. जया उप्रेती, कुलानुशासक प्रो. अनिल कुमार यादव, प्रो. जीवन सिंह रावत, प्रो. अनिल जोशी, डॉ. भाष्कर चौधरी, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. ललित चंद्र जोशी, विनीत बिष्ट, कौशल कुमार, रमेश मौर्य, चंदन आर्य, डॉ. विभाष मिश्रा, जीवन जोशी, पूरन मेहता, संतोष मेर आदि शिक्षक, छात्र और कर्मचारी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/