Almora- बबुरखोला में युवाओं का उक्राद (UKD) को समर्थन

Support of youth in Baburkola to Ukd

UKD

Almora – Support of youth in Baburkola to Ukd

अल्मोड़ा 22 नवंबर 2020- (Almora) जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मजखाली के बबुरखोला में उत्तराखण्ड क्रांति दल हवालबाग़ ब्लाक इकाई की बैठक हुई|

(Almora) बैठक मे बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों और युवाओं ने उत्तराखण्ड क्रांति दल (UKD) के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए क्षेत्र में दल की मजबूती के लिए काम करने का संकल्प लिया |

अल्मोड़ा में गठित हुआ एजुकेशनल ट्रस्ट (educational trust), मेधावियों को मिलेगा लाभ


इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि राज्य बनाने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओ को अपने क्षेत्र मे ही रोजगार दिलाना था लेकिन राज्य बनने के 20 वर्ष बाद भी नये रोजगार सृजन करना तो दूर पहले से रिक्त पड़े सरकारी पदों पर भी सरकार ने नियुक्ति का रास्ता बन्द कर दिया है राज्य में बारी बारी सत्ता में आयी भाजपा कांग्रेस सरकारो की गलत नीतियों के कारण राज्य के युवा आज भी पलायन को मजबूर है शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्थायें पहले से भी बदहाल हो गयी है।

Budden memorial methodist church – अल्मोड़ा के ऐतिहासिक चर्च की ये है खासियत उत्तराखंड में है सबसे अलग

जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने स्थानीय युवाओं का आहवान किया कि (Almora) भाजपा कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने के लिए वे अधिक से अधिक संख्या में उक्राद(UKD) के साथ जुड़कर उक्राद को मजबूत करे उन्होंने स्थानीय लोगों को उनकी मुलभुत समस्याओं के लिए संघर्ष में उनको पूरा साथ देने का आश्वासन भी दिया इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट , पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह बिष्ट , जगत सिंह, जीवन सिंह, हरीश चन्द्र सिंह, दीपक बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, विनोद सिंह,कमल सिंह, राजेन्द्र सिंह,कैलाश सिंह, दिनेश सिंह, तेजेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, हयात सिंह, सौरभ सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हल्द्वानी (Haldwani)- अग्नि पीड़ितों के लिए सेंटा क्लाँज बना यह रोटी बैंक

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/