Almora: मिनर्वा रेज चिल्ड्रन एकेडमी में रही राज्य‌ स्थापना कार्यक्रम की धूम

Almora: State Foundation Program celebrated at Minerva Rage Children’s Academy अल्मोड़ा, 9 नवंबर 2022- मिनर्वा रेज चिल्ड्रन एकेडमी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े ही…

Almora: State Foundation Program celebrated at Minerva Rage Children’s Academy

अल्मोड़ा, 9 नवंबर 2022- मिनर्वा रेज चिल्ड्रन एकेडमी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े ही धूम -धाम से स्कूल के बच्चों व अभिभावकों एवं विद्यालय की शिक्षिकों के साथ मनाया।


कार्यक्रमों में अभिभावकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताये प्रतिभाग किया -जैसे उत्तराखंड के व्यंजन प्रतियोगिता,एवं ऐपण प्रतियोगिता, व उत्तराखंड की पारम्परिक वेश -भूषा ,एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंजलि हॉस्पिटल अल्मोड़ा की डा. मनीषा पाण्डे , मंजुला साह एवं विमला साह उपस्तिथ रही।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजीता साह द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाएं ऋतु गुरुरानी, कविता नयाल, कंचन जोशी,अंशु मियान, हिमानी चौहान, वैशाली, प्रियंका, पूनम,
ज्योति, दीप्ती, भावना उप्रेती, सना व विद्यालय के सभी बच्चे एवं उनके अभिवाहक गण मौजूद रहे ।