अल्मोड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस, विद्यार्थियों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का…

IMG 20231109 WA0129

अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भगवती बिष्ट रहीं।

जिनके द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अपने विचार रखे गए।जिसके बाद कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों ने ‘कैसा हो मेरा सपनों का उत्तराखंड’ निबंध प्रतियोगिता और द्वितीय तृतीय के विद्यार्थियों ने ‘देवभूमि उत्तराखंड’ चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सभी कक्षाचार्यों ने सहयोग किया।राज्य स्थापना के शुभ अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय में महेश जोशी, नवीन जोशी, विनोद जोशी, राजेश लोहनी, हरीश मेहता, हरीश बिष्ट, भुवन पांडे, कल्पना बराकोटी, दिव्यांशी जोशी, नेहा पंत, भावना तिवारी, हेमा जोशी, बबीता साह, केदार मिश्रा, बिशन बिष्ट, लता पाठक, उमा, हेमा, बरखा, रेखा, रजनी जोशी, ओमप्रकाश लोहनी, आनंद उप्रेती, संजय जोशी, आनंद भट्ट, निशा, आशा, जानकी, किरन, लाता आदि के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।