अल्मोड़ा:: राज्य आंदोलनकारियों ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगरखान में दिया धरना

Almora: State agitators staged a protest at Ayurvedic Hospital, Nagarkhan अल्मोड़ा 26 दिसंबर 2023- जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नगरखान में राज्य आंदोलनकारियों तथा…

Screenshot 2023 1226 153853

Almora: State agitators staged a protest at Ayurvedic Hospital, Nagarkhan

अल्मोड़ा 26 दिसंबर 2023- जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नगरखान में राज्य आंदोलनकारियों तथा ग्रामीणों ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रांगण में धरना दिया।


आंदोलनकारियों ने सरकार से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की, धरने के माध्यम से जहां आंदोलनकारियों ने पैंशन बढ़ाने, क्षैतिज आरक्षण लागू करने, आश्रितों को पैंशन तथा चिन्हीकरण की मांग की वहीं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शीघ्र डाक्टर की नियुक्ति, राजकीय इंटर कालेज के भवन निर्माण , गणित विषय खोलने, आधार और राशनकार्ड को ग्राम पंचायत स्तर पर अपडेट करने की मांग की।


धरने में वक्ताओं ने बीपीएल सर्वे करने , नगरखान में एलोपैथिक चिकित्सालय खोलने,खेती गाड़ से भेटा लिंक मार्ग,,डालाकोट में सोलर पंप योजना बनाने, नगरखान में बैंक खोलने ,आवास विहीनों को आवास देने की मांग की।

वक्ताओं ने ढाना मुनेश्वर मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, मनिआगर नगर खान मोटर मार्ग में शीघ्र डामरीकरण, सिरोंनिया डालाकोट मोटर मार्ग में डामरीकरण तथा बिस्तारीकरण की मांग की‌।

Almora: State agitators staged a protest


वक्ताओं ने सांसद निधि शुरू होने से आज तक किसी भी सांसद द्वारा नगर खान क्षेत्र में सांसद निधि से कोई कार्य न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सवाल उठाया कि क्या क्षेत्र की जनता का काम केवल वोट देना है, ऐसी स्थिति जनता वोट के बहिष्कार को बाध्य हो जायेगी।


धरने में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, गोपाल सिंह बनौला, तारा राम, नवीन डालाकोटी, सुन्दर सिंह, गोपाल सिंह गैड़ा, मनोरमा, जानकी देवी, शंभू दत्त, कृष्ण चन्द्र, शंकर दत्त, भुवन चंद्र, नरेंद्र प्रसाद,आनसिंह, हरीश डालाकोटी, गीता देवी, ममता देवी, पूरन राम, शंकर सिंह, तारादेवी, बसंत बल्लभ,पूरन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।