अल्मोड़ा:: सरकार की नीतियों के खिलाफ गरजे राज्य आंदोलनकारी

Almora: State agitators roar against government policies अल्मोड़ा 7 जुलाई, 2024 – जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मनिआगर में राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर…

Almora: State agitators roar against government policies

अल्मोड़ा 7 जुलाई, 2024 – जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मनिआगर में राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बार-बार मांग के बावजूद उनको जीवन यापन योग्य पैंशन नहीं दे रही है।


कहा कि उनके क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को बार बार किसी न किसी बहाने लटकाया जा रहा है, राज्य बनने के 24 वर्ष बाद भी चिन्हीकरण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।आश्रितों की पेंशन की घोषणा को तीन वर्ष हो गये हैं किन्तु अभी तक पैंशन नहीं दी गयी है ।
राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक में उन्हें बीस हजार रूपये मासिक पैंशन लोकतंत्र सेनानियों की तर्ज पर दिये जाने की मांग की।

बैठक में मनिआगर -नगरखान मोटर मार्ग में शीघ्र डामरीकरण किये जाने, दशों -बमनस्वाल मोटर मार्ग के दशों से बमनस्वाल तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण की मांग की।


इसके अलावा बैठक में मनिआगर -बान्ठौक मोटर मार्ग के डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच की भी मांग की गयी, बैठक में मनिआगर ग्राम पंचायत में घर-घर नल घर-घर जल योजना का कार्य वर्षों बाद भी पूर्ण न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
डालाकोट, गिरचोला में भी घर घर नल घर घर जल योजना से पर्याप्त पानी लोगों को न मिलने की स्थिति को देखते हुए इस योजना के लिए स्वाल नदी से पंपिंग योजना बनाये जाने की मांग बैठक में की गयी ।


बैठक में तय किया गया कि 7 अगस्त को राज्य आंदोलनकारी गांधी पार्क अल्मोड़ा में उक्त मांगों के लिए धरना देंगे तथा आगामी रणनीति तय करेंगे ।
बैठक में ब्रह्मा नंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, नवीन डालाकोटी, गोपाल बनौला, शंकर दत्त,बसंत जोशी, तारादत्त, बहादुर राम,दीवान सिंह कैलाश राम,कुंदन सिंह,लछम सिंह,सुंदर सिंह, गोपाल गैड़ा, बिसंभर पेटशाली सहित अनेक राज्य आंदोलनकारियों ने भागीदारी की।