बालिका वर्ग में अल्मोड़ा स्टेडियम ने स्याल्दे को 66—20 से पराजित किया जबकि बालक वर्ग में अल्मोड़ा स्टेडियम की टीम ने दन्या को 96—63 से पराजित किया.
टीम में बेस्ट रेडर पूजा और दीपक ने तथा बेस्ट डिफेंडर का खिताब नेहा और दीप चन्द्र को मिला.
see it also
मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए हमेशा खेल प्रेम भी भावना को प्राथमिकता देने और नशे से दूर रहने की अपील की.