एसएसपी रचिता जुयाल बोली,जिले को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता

नव नियुक्त एसएसपी आईपीएस रचिता जुयाल ने अल्मोड़ा जिले को जिले को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया है। बीते दिवस…

rachita juyal ips

नव नियुक्त एसएसपी आईपीएस रचिता जुयाल ने अल्मोड़ा जिले को जिले को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया है। बीते दिवस प्रेस वार्ता में एसएसपी जुयाल ने यह बात कही।


एसएसपी जुयाल ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना,अपराध नियंत्रण,ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार,साईबर अपराध, महिला सुरक्षा व ड्रग्स कन्ट्रोल के लिए वह विशेष तौर पर प्रयासत रहेगी।


एसएपी जुयाल ने जनता तक पुलिस की पहुंच को सरल बनाने के लिए हर थाने और चौकियों में हेल्प डेस्क शुरू करने की बात कही। कहा कि इन हैल्प डेस्क में हर समय एक कर्मचारी जनता की शिकायत सुनने के लिए रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारियों को नियमित रुप से अपने कार्यालयों में बैठने को कहा गया है जिससे लोग अपनी समस्या उन्हें बता सकें।


नव नियुक्त एसएसपी ने 27 फरवरी को अपना कार्यभार ग्रहण किया था। बीते दिवस उन्होने पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में गार्द की सलामी ग्रहण की।


एसएसपी जुयाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया और वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों से उनके कार्यो की जानकारी ली और उनसे आगन्तुकों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार कर हरसंभव सहायता करने को कहा। एसएसपी जुयाल ने सीओ और प्रतिसार निरीक्षक से सभी कार्यालयों का अपग्रेडेशन कर स्मार्ट आफिस बनाने को कहा।