Almora -ssj campus की छात्रा हेमलता का नाम चैंपियन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में

Almora-ssj campus student Hemlata name in champion book world record अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2022- एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की MFA की छात्रा हेमलता कबडवाल का नाम…

Almora-ssj campus student Hemlata name in champion book world record

अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2022- एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की MFA की छात्रा हेमलता कबडवाल का नाम चैंपियन बुक आँफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।


उन्होंने तय समय में सर्वाधिक संख्या में लोक कला एपण बनाने पर यह रिकॉर्ड बनाया है। 9 फरवरी को ‌यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ है।


वह एसएसजे में एमएफए की छात्रा हैं और मुक्तेश्वर की रहने वाली हैं।


उनका नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज होने पर उनके परिचितों, परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।