अल्मोड़ा। शनिवार की दोपहर यहां मुख्य बाजार में रैमजे इंटर कॉलेज के पास मॉनिटर लिजार्ड यानि विशालकाय छिपकली के घुस आने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते रैमजे के पास काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो पड़ी छिपकली को देखने के लिए करीब दो घंटे तक लोगों में कौतुहल बना रहा।
दरअसल रैमजे इंटर कॉलेज के प्रांगण में दिन में करीब 12 बजे लोगों को एक विशालकाय छिपकली घूमते नजर आयी। पहाड़ में इसे गौल के नाम से भी जाना जाता है। जिसे देखने के लिए आस पास के व्यवसायियों तथा अन्य लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ से घबराकर छिपकली अचानक रैमजे मुख्य गेट के पास फड़ लगाने वाले नाजिम के फड़ के नीचे घुस गई। करीब दो घंटे तक वह तख्तों के अंदर घुसी रही। आस पास के दुकानदारों ने वन अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मामले की सूचना दी। लेकिन काफी देर तक वन विभाग की टीम के नहीं पहुंचने पर कुछ व्यवसायियों ने हिम्मत जुटाकर कट्टों व बोरों की मदद से विशालकाय छिपकली को पकड़ लिया। बाद में वन विभाग की टीम ने छिपकली को अपने कब्जे में ले लिया। वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि मॉनिटर लिजार्ड को रेसक्यू सेंटर ले जाया गया। जहां उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।