अल्मोड़ा:
Almora: Social political activist Bharti Pandey was attacked by anarchists, case registered
अल्मोड़ा, 08 मई 2024- युवा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और पत्रकार भारती पांडे पर अराजक तत्वों ने हमला कर उन्हे घायल कर दिया।
घटना के वक्त भारती अपने घर को जा रही थी, हमले में भारती को काफी चोट आई हैं जबकि हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि समय करीब 09:30 बजे रात्रि भारती पांडे अपर्णा होटल धारानौला से अपने निवास स्थान तिवारी निवास धारानौला को जा रही थी तो दुर्गा होटल के सामने खड़ी बाजार में तीन व्यक्तियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
इन तीन लोगों ने भारती पांडे के सिर, नाक, दोनों हाथों व सिर के पीछे तथा गिरा कर कमर में लातें मारी और इसे जान से मार दो कहकर उसका फोन भी तोड़ दिया। इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा उसे गिरा दिया और अभद्र शब्दों का प्रयोग करने लगा।
भारती की बहन भावना पांडे व अन्य लोग मौके पर पहुंचे जिस कारण उसकी जान बच पाई। इसके पश्चात दो व्यक्तियों को पकड़कर धारानौला चौकी पर ले जाया गया जबकि तीसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया। चौकी में इनकी पहचान भगत कुमार पुत्र किशन राम ग्राम सिराड़, पोस्ट ऑफिस चितई अल्मोड़ा, रोशन लाल पुत्र गोधन राम निवासी थाली थाना धौलादेवी अल्मोड़ा तथा बालम सिंह पुत्र अज्ञात के रूप में हुई।
भारती फिलहाल चोटिल हैं लेकिन ठीक हैं उन्होंने बताया कि इसके बाद ज़िला अस्पताल अल्मोड़ा में उनका और दोनों आरोपितों का मेडिकल किया गया इस दौरान ये दोनों आरोपित नशे में पाए गए।
इधर बुधवार को अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 323, 427, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है और तीसरे आरोपित की तलाश ज़ारी है।प्राप्त सूचना के अनुसार ये तीनों आरोपित अल्मोड़ा सब्ज़ी मंडी के पास अपनी सिलाई की दुकान चलाते हैं।