अल्मोड़ा-ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी की शुभांगी ने की सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास

अल्मोड़ा के उडयारी गांव की रहने वाली बालिका शुभांगी पंत ने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास कर ली हैं।शुभांगी हवालबाग स्थित ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन…

IMG 20240316 WA0048

अल्मोड़ा के उडयारी गांव की रहने वाली बालिका शुभांगी पंत ने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास कर ली हैं।शुभांगी हवालबाग स्थित ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग की छात्रा है,और प्रधानाचार्य अशोक पंत की बेटी हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत ने बताया कि उनके विद्यालय में प्रति वर्ष बच्चों को प्रवेश परीक्षा को तैयारी कराई जाती है । इससे पूर्व वर्ष भी विद्यालय के बच्चों का नवोदय परीक्षा के लिए चयन हुआ था।शुभांगी की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।