Almora: गुरुरानीखोला के धूणी मंदिर में 24 अप्रैल से होगा श्रीमद भागवत

Almora: Shrimad Bhagwat will be held in Gururanikhola’s Dhuni temple from April 24 अल्मोड़ा, 10 अप्रैल 2023- Almora के धूणी मंदिर समिति गुरुरानीखोला की ओर…

IMG 20230410 WA0015

Almora: Shrimad Bhagwat will be held in Gururanikhola’s Dhuni temple from April 24

अल्मोड़ा, 10 अप्रैल 2023- Almora के धूणी मंदिर समिति गुरुरानीखोला की ओर से मंदिर में 24 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जाएगा।


समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बताया कि कथा का वाचन सतराली निवासी व्यास ललित मोहन कांडपाल द्वारा किया जाएगा। 24 यात्रा को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ होगा 10 दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Almora
Almora: गुरुरानीखोला के धूणी मंदिर में 24 अप्रैल से होगा श्रीमद भागवत


इस अवसर पर मोहन गुरुरानी, हरीश चंद्र गुरुरानी, महेश गुरुरानी, भुवन गुरुरानी , प्रदीप जोशी , कैलाश गुरुरानी समिति अध्यक्ष दर्शन भोज , सचिव आशीष गुरुरानी, सुधीर कर्नाटक, सुशील गुरुरानी, लक्ष्मी जोशी, मंजू गुरुरानी , संदीप गुरुरानी , खजान कांडपाल, चंपा गुरुरानी, तारा गुरुरानी, अमिता गुरुरानी , संदीप उपाध्याय, पुष्पा भट्ट उपाध्याय, दीपा कांडपाल, जीवंती गुरुरानी लक्ष्मी पंत, निर्मला अधिकारी, मीना गुरुरानी , मालती सलाल, इंदु उपाध्याय, ललित लोहनी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।