अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल Almora में शनिवार को आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में कव्वाली और रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोक संस्कृति के विविध रंग बिखेरे।
यह भी पढ़े…
Almora breaking- 2 महिलाओं ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, अस्पताल में भर्ती
इस अवसर पर रहमते नुसरत ग्रुप की ओर से मशहूर कव्वाल सर्वजीत टम्टा ने अपनी टीम के साथ प्रस्तुति से समां बांध दिया।
यह भी पढ़े…
Almora- सालम समिति का दो दिवसीय होलीकोत्सव (Holi mahotsav) शुरू
मूल रूप से अल्मोड़ा के सर्वजीत टम्टा ने अपने ग्रुप के साथ “, “छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके” आदि की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से स्वांग एवं विभिन्न कुमाउंनी लोकगीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में राजस्थानी, कुमाऊनी गीतों की प्रस्तुति ने भी लोगों का खूब मनोरजंन किया। राधा श्याम की जोड़ी ने कार्यक्रम देखने आये लोगों के साथ फूलों की होली खेली।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष सिंह चौहान, पूर्व विधायक मनोज तिवारी,शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा, वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर लखचैरा, वीपीकेएस के पूर्व निदेशक जेसी भट्ट, दिवा भट्ट, मनोज सनवाल, त्रिलोचन जोशी, डीसीबी के पूर्व महाप्रबंधक जेसी कांडपाल, हिमांशु जोशी, भारत रत्न पाण्डे, अशोक पंत, संजय साह आदि मौजूद रहे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos