अल्मोड़ा:: जीजीआईसी बाड़ेछीना में आयोजित हुआ शैलेश मटियानी स्मृति समारोह

Almora: Shailesh Matiyani Memorial Ceremony organized at GGIC Badechina अल्मोड़ा:: फेस ट्रस्ट द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में शैलेश मटियानी स्मृति समारोह का आयोजन…

Screenshot 2024 1014 195834

Almora: Shailesh Matiyani Memorial Ceremony organized at GGIC Badechina

अल्मोड़ा:: फेस ट्रस्ट द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में शैलेश मटियानी स्मृति समारोह का आयोजन किया गया ।


इस कार्यक्रम में शैलेश मटियानी को उनके जन्मदिन पर याद किया गया और उनके साहित्यिक योगदान पर चर्चा की गई।


कार्यक्रम में डॉ. देव सिंह पोखरिया पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग एस एस जे परिसर अल्मोड़ा मुख्य अतिथि थे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्या प्रीति पंत ने की और संयोजक फेस ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल बिष्ट थे।


इस अवसर पर आयोजित सीनियर भाषण प्रतियोगिता में रुचि जोशी प्रथम, प्रशांत जोशी द्वितीय और पूजा फर्त्याल तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर भाषण प्रतियोगिता में माही परिहार प्रथम अंजली वर्मा द्वितीय और गायत्री सुप्याल तृतीय स्थान पर रहे।
क्विज़ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पूजा फर्त्याल प्रथम ,सीमा कुमारी और हिमांशु बनवाल द्वितीय और हिमांक तिलारा तृतीय स्थान पर रहे। क्विज जूनियर वर्ग में साक्षी बोरा प्रथम माही परिहार द्वितीय नेहा जड़ौत और दीपिका तिलारा तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर खिलानंद भट्ट ,आयुष तिवारी ममता भट्ट ,नीरज भट्ट ,कमल डसीला, ज्योति भट्ट आदि मौजूद रहे।