Almora:: गुरुरानी खोला में शुरु हुआ सिलाई व पेंटिग प्रशिक्षण केन्द्र

अल्मोड़ा:: सेवा भारती अल्मोड़ा, द्वारा वित्तपोषित धूनी मंदिर वार्ड गुरुरानी खोला में सिलाई व पेंटिंग का निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र शुरु हो गया है।केन्द्र का उद्घाटन…

Screenshot 2025 0402 162029

अल्मोड़ा:: सेवा भारती अल्मोड़ा, द्वारा वित्तपोषित धूनी मंदिर वार्ड गुरुरानी खोला में सिलाई व पेंटिंग का निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र शुरु हो गया है।केन्द्र का उद्घाटन विभाग प्रचारक अल्मोड़ा कमल द्वारा किया गया।


सेवा भारती द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शिक्षित,सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर कार्य किया जा रहा हैं।वार्ड में निवासरत कई महिलाएं प्रशिक्षण लेना चाहती हैं। उनको केंद्र की शिक्षिका ज्योति लोहनी द्वारा सिलाई व पेंटिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा।


कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कमल,सेवा भारती की केंद्रीय कार्यकारिणी मंत्री, उत्तराँचल देवीय आपदा पीडित सहायता समिति की श्वेता उपाध्याय,सेवा भारती के पूर्णकालिक योगेश मेहता ,
प्रमोद चन्द्र लोहनी,केन्द्र शिक्षिका ज्योति लोहनी,धूनी मन्दिर वार्ड पार्षद मीरा मिश्रा, प्रेमा बिष्ट, ललिता मिश्रा, चंद्रकला उपाध्याय, हेमा गुरुरानी, कमला बिष्ट, प्रेमा बिष्ट, रमा गुरुरानी आदि उपस्थित रहे।