अल्मोड़ा:: सीनियर फीजियोथेरेपिस्ट डाँ.दीपक पंत का नेशनल गेम्स के लिए चयन, फिजियो के रूप में देंगे सेवाएं

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डाँ.दीपक पंत का चयन 38 वें नेशनल गेम्स के लिए फीजियोथेरेपिस्ट के रूप में हुआ है।वह गेम्स अवधि में खिलाड़ियों…

Screenshot 2024 1218 201447

दीपक अल्मोड़ा के सीनियर फीजियो के रूप में लंबा अनुभव रखते हैं और लंबे समय से फीजियो की सेवाएं दे रहे हैं।

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डाँ.दीपक पंत का चयन 38 वें नेशनल गेम्स के लिए फीजियोथेरेपिस्ट के रूप में हुआ है।
वह गेम्स अवधि में खिलाड़ियों के फीजियो के रूप में सेवाएं देंगे। दीपक पिथौरागढ़ के श्री सुरेन्द्र सिंह बल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी सेवाएं देंगे।
दीपक अल्मोड़ा के सीनियर फीजियो के रूप में लंबा अनुभव रखते हैं और लंबे समय से फीजियो की सेवाएं दे रहे हैं। उनके राष्टकुल खेलों में चयन होने पर उनके मित्रों और शुभ चिंतकों ने खुशी जाहिर की है।