Almora: Selection of two students of Junior High School Bagpali for the Chief Minister’s Upgradation Scholarship, SMC congratulated
अल्मोड़ा, Almora के धौलादेवी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल बागपाली के दो छात्रों का चयन मुख्यमंत्री उदयीमान छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है।
इस माह मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति के लिए न्याय पंचायत से जिला स्तर तक ट्रायल हुए थे। इस ट्रायल में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली Almora में अध्ययनरत कक्षा 8 निखिलेश कुमार व कक्षा 7 में अध्ययनरत राहुल कुमार का चयन हुआ है।
विद्यालय से चयनित दोनों छात्रों को एक वर्ष तक प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। पिछले साल भी इस विद्यालय से दो छात्रों का ट्रायल के बाद छात्रवृत्ति के लिए चयन हो हुआ था।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो छात्रों का चयन होने पर एसएमसी अध्यक्ष महेश राम व ग्रामप्रधान गीता देवी ने कहा कि यह प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय निरन्तर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उदीयमान छात्रवृत्ति में चयन इसका एक उदाहरण है।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष महेश राम, ग्राम प्रधान गीता देवी, प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, शिक्षक महेश चंद्र भट्ट, एसएमसी सदस्य दीपा देवी,गीता देवी,किशन राम,मनीषा देवी,सीता देवी,सुनीता देवी के अलावा समाज सेवी गोविन्द गोपाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Almora: जूनियर हाईस्कूल बागपाली के दो छात्रों का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति हेतु चयन,एसएमसी ने दी बधाई