अल्मोड़ा में हर घर को बिजली देने के लक्ष्य पूर्ति के लिए निकला सौभाग्य रथ, डिप्टी स्पीकर व डीएम ने किया रवाना

अब तक 9090 घरों को विद्युत आच्छादित कर चुका है बिजली विभाग वीडियो के लिए यहां क्लिक करें   अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर-घर योेजना…

अब तक 9090 घरों को विद्युत आच्छादित कर चुका है बिजली विभाग

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें

 

photo -uttranews

अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर-घर योेजना ‘‘सौभाग्य’’ के अन्तर्गत नये संयोजन प्राप्त करने हेतु लोगों को जागरूक करने व योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को चौघानपाटा से ’सौभाग्य रथ’ को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया जो 31 दिसम्बर तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ कनेक्शन लेने हेतु जागरूक करेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि ’सौभाग्य योजना’ गरीबों के हित के लिए बेहतरीन योजना है। उन्होंने कहा कि अभी भी यदि कोई परिवार विद्युतीकरण से वंचित है तो वे इस योजना का लाभ उठाकर विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उददेश्य प्रत्येक परिवार को विद्युत सुविधा से लाभाविन्त करना है।

photo -uttranews

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है और आम जनमानस तथा बिजली से वंचित लोगों को लाभान्वित करने में यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जनपद ने लक्ष्य के सापेक्ष सभी लोगों को इस योजना से लाभान्वित कर लिया है। अधिशासी अभियंता दीन दयाल पांगती ने कहा अभी तक 9090 घरों में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा अभी भी जो लोग विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं टोल फ्री नम्बर 1912 पर काँल कर सकते हैं या उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निकटतम कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को यह सुविधा निःशुल्क दी जायेगी और एपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को 500 रूपया देना होगा जिसे वे 50 रूपया प्रतिमाह की दर से जमा कर सकते है। इसके अन्तर्गत मीटर, तार व पोल निःशुल्क दिए जायेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, डिप्टी कलैक्ट्रर राहुल शाह, सहायक अभियन्ता संतोष अग्रवाल, दिव्या कांडपाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।