अल्मोड़ा::एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने किया सरियापानी स्थित मुख्यालय का निरीक्षण

अल्मोड़ा:: एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस ए कम्पनी मुख्यालय सरियापानी अल्मोड़ा में एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने ए कम्पनी मुख्यालय का आकास्मिक निरीक्षण किया गया।कम्पनी टूआईसी ए…

IMG 20250403 WA0023 scaled


अल्मोड़ा:: एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस ए कम्पनी मुख्यालय सरियापानी अल्मोड़ा में एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने ए कम्पनी मुख्यालय का आकास्मिक निरीक्षण किया गया।
कम्पनी टूआईसी ए कम्पनी गजेन्द्र सिह परवाल निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल एंव अन्य उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदूवंशी का पुष्पगुच्छ एंव कुमाउनी छोलिया नृत्य के द्वारा स्वागत किया।
सेनानायक अर्पण यदूवंशी ने दल मुख्यालय सरियापानी में उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया जिसमें कार्मिको की व्यक्तिगत पारिवारिक एंव सामूहिक समस्या रेस्क्यू उपकरण सम्बंधित समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा समस्याओं का निस्तारण अति शीघ्र करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर उन्होंने एसडीआरएफ सरियापानी कैम्प के आसपास के ग्राम के जरूरतमंद ग्रामीणों को आपदा राहत ड्रम वितरित किये गये। इस मौके पर एसडीआरएफ कम्पनी के टूआईसी, निरीक्षक अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक पंकज डंगवाल, बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल हरीश चन्द्र हेड कांस्टेबल नवीन कुवँर हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल पंकज बाफिला, रविन्द्र चन्द्र, हरपाल हरीश, रणजीत कृष्णा, रोहित विवेकानन्द, गणेश, किशोर, नन्दन, कुबैर, खेमराज, जगमोहन लोकेश, कुलदीप, कमल एंव स्थानीय जनता मौजूद रहे।