Almora- SBI टीम ने विभिन्न स्थानों पर रोपे 300 पौधे

Almora- SBI team planted 300 saplings at various places अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2022- SBI के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से अल्मोड़ा में केन्द्रीय विद्यालय…

almora-sbi-team-planted-300-plants

Almora- SBI team planted 300 saplings at various places

अल्मोड़ा, 26 फरवरी 2022- SBI के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से अल्मोड़ा में केन्द्रीय विद्यालय और जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में 300 पौधो का रोपण किया।

SBI कोसी शाखा प्रबंधक एमसी कांडपाल ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सम्पूर्ण दिल्ली सर्कल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 47 क्षेत्रो में 14100 वृक्षारोपण होने थे जिसमे प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालयों को 300 पोंधे के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था


उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अल्मोड़ा क्षेत्रीय प्रवन्धक सुनील गोयल के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा व जी .बी. पन्त पर्यावरण संस्थान के सहयोग से पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया ।


जिसमे संतोष कुमार आर्य (मुख्य प्रवन्धक) , महेश गोस्वामी (प्रबन्धक मानव संसाधन ), प्रकाश चन्द्र (उप-प्रबन्धक), संध्या आर्य (सहायक- प्रबन्धक) , वर्षा आर्य (सहायक- प्रबन्धक), डॉ. आई.डी. भट्ट (वैज्ञानिक-एफ), डॉ. जी.सी. एस नेगी (वैज्ञानिक-जी) डॉ. अमित बहुखंडी , विभास ध्यानी, दीपचन्द्र तिवारी आदि का सहयोग रहा ।


उन्होंने कहा कि केवी अल्मोड़ा के विद्यार्थियों ने भी इस कार्य में सहयोग किया।
केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की प्राचार्या डॉ. माला तिवारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु विद्यालय के चयन पर भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया और इस प्रकार के आयोजनों में विद्यालय स्तर पर हर संभव सहयोग देने की बात कही।


भारतीय स्टेट बैंक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए केवी अल्मोड़ा की प्राचार्या व विद्यालय परिवार एवं जी .बी. पन्त पर्यावरण संस्थान के निर्देशक व संस्थान परिवार का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया ।