कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने किया| उन्होंने कहा कि संस्कृत देववाणी है, इस भाषा के उत्थान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जरूरी हैं|
इस दौरान कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशु भाषण, श्लोकोच्चारण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस दौरान कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण, श्लाकोच्चारण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में कैलाश सिंह डोलिया, हीरा सिंह बोरा, कुलदीप जोशी, आनंद बल्लभ पांडे, जनार्जन तिवारी, जानकी, ललित मोहन पांडे, निर्मल पंत, गणेश पाठक, नितेश कांडपाल, रेखा सिलोरी, अजय परवीन, महेशानंद सुयाल, पीसी तिवारी, भुवन चंद्र जोशी, धारा बल्लभ पांडे, पीसी पांडे, कल्पना पाठक, शिव सिंह गैड़ा, सुनीता बोरा, सुरेश पोखरिया आदि मौजूद थे| कार्यक्रम का समापन गुरुवार को होगा|