Almora- सड़क सुरक्षा को लेकर सल्ट पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

Almora – Salt Police holds awareness rally on road safety अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2021अल्मोड़ा (Almora) जनपद के विकासखड सल्ट में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत…

almora

Almora – Salt Police holds awareness rally on road safety

अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2021
अल्मोड़ा
(Almora) जनपद के विकासखड सल्ट में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को सड़क जागरूकता का संदेश दिया गया।

यह रैली थाना सल्ट से मौलेखाल बाजार तक निकाली गई जिसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां नहीं ढोने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि का संदेश दिया।

अल्मोड़ा- पातलीबगड़ के राम मंदिर (Ram mandir) में हुआ सुंदरकांड, निकाली बाइक रैली

थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं लोगों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण होती है। उन्होंने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

इस मौके पर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत के अलावा एसआई गिरीश पंत , कई पुलिस व होम गार्ड के जवान मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/