अल्मोड़ा : ग्रामीण समाज कल्याण समिति ने मोटे अनाजों पर आधारित 150 महिला किसानों को दिया आजीविका उद्यमिता का प्रशिक्षण

ग्रामीण समाज कल्याण समिति द्वारा मोटे अनाजों पर आधारित 150 महिला किसानों को धामस व रौनडाल में प्रशिक्षण देने के बाद आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम…

IMG 20230922 WA0341

ग्रामीण समाज कल्याण समिति द्वारा मोटे अनाजों पर आधारित 150 महिला किसानों को धामस व रौनडाल में प्रशिक्षण देने के बाद आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत पहली परियोजना निगरानी और कार्यान्वयन समिति (पीएमआईसी) की बैठक का आयोजन सहकारी समिति, धामस में किया गया।

जिसमें नाबार्ड, देहरादून के मुख्य महाप्रबन्धक विनोद कुमार बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, अल्मोड़ा एवं बागेश्वर गिरीश चन्द्र पंत, डीआर को-ऑपरेटिव विभाग के हरीश खण्डूरी, महाप्रबन्धक मनोहर सिंह भण्डारी अल्मोड़ा, शाखा प्रबन्धक एसबीआई योगेश पंचपाल, ग्रास के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, ग्रास के निदेशक भूपेन्द्र चौहान, सचिव दीपा सिराड़ी,हरीश चन्द्र पाठक ग्रास कार्यकर्ता, किसान आदि उपस्थित थे।बैठक में विनोद कुमार बिष्ट,मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड, देहरादून ने महिला किसानों तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रास संस्था द्वारा 150 महिला किसानों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाना काफी सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि समूहों को प्रशिक्षित करने के उपरान्त उनसे दो ही अपेक्षाएं की जाती हैं कि एक तो महिलाओं द्वारा खेती वैज्ञानिक विधि से की जाय तथा दूसरा किसान महिलाओं को बैंकों से अवश्य जोड़ा जाय। उन्होंने मृदा में उर्वरता की जाँच नियमित कराने की बात कही तथा बीजोपचार करने के साथ ही फसल की बुवाई करने पर अच्छी उपज होने से किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।

भारतीय स्टेट बैंक, शीतलाखेत के शाखा प्रबन्धक योगेश पंचपाल ने महिला किसानों को फसल बीमा, किसान क्रेडिटकार्ड आदिअन्य योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी बताया कि इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को कृषि के लिये प्रोत्साहित करती हैं और प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।