Almora: चुनाव कार्मिकों की शासकीय लैब की RTPCR कोविड रिपोर्ट ही होगी मान्य

अल्मोड़ा, 24 जनवरी, 2022 – विस चुनाव के कार्मिक तैनाती के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में…

Big news: ED took big action

अल्मोड़ा, 24 जनवरी, 2022 – विस चुनाव के कार्मिक तैनाती के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों की सरकारी लैब की RTPCR रिपोर्ट ही मान्य होगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कतिपय कार्मिकों द्वारा कोविड पॉजिटिव रिर्पोट प्रस्तुत की है जो आरटीपीसीआर पर आधारित नहीं है। उन्होंने बताया कतिपय कार्मिकों द्वारा जनपद के बाहर के निजी लैब की रिर्पोट प्रस्तुत की है तथा कतिपय कार्मिकों द्वारा व्हाटसअप के माध्यम से रिपोर्ट भेजी गयी है जिनकी प्रमाणिकता संदिग्ध प्रतीत होती है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यों की महत्ता के दृष्टिगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में तैनात कार्मिकों द्वारा केवल आरटीपीसीआर रिर्पोट प्रस्तुत की जायेगी जो कि जनपद अन्तर्गत अवस्थित किसी शासकीय लैब की होगी तथा सम्बन्धित विधानसभा हेतु नामित नोडल चिकित्साधिकारियों द्वारा प्रमाणित होगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विधानसभा 48-द्वाराहाट क्षेत्रवार नोडल अधिकारी द्वाराहाट डा0 रवि शंकर, एवं चौखुटिया डा0 अमित रतन, विधानसभा 49-सल्ट नोडल अधिकारी डा0 सौरभ सिहं, देघाट डा0 एस0के0 विस्वास, विधानसभा 50- रानीखेत नोडल अधिकारी ताड़ीखेत डा0 के0एस0 नबियाल, भिकियासैंण डा0 पियूष रंजन। विधानसभा 51 सोमेश्वर नोडल अधिकारी सोमेश्वर/ताकुला डा0 सुधीर गुप्ता, विधानसभा 52-अल्मोड़ा हवालबाग नोडल अधिकारी डा0 रंजन तिवारी भैसियाछाना नोडल अधिकारी डा0 बी0बी0 जोशी एवं विधानसभा 53- जागेश्वर नोडल अधिकारी धौलादेवी/भैसियाछाना डा0 बी0बी0 जोशी एवं लमगड़ा हेतु नोडल अधिकारी डा0 कुलदीप मर्तोलिया को नामित किया गया है।

उन्होंने समस्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे उक्तानुसार ही अपनी रिर्पोट निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। किसी अन्य व्यवस्था के माध्यम से प्रस्तुत आवेदन स्वतः ही अस्वीकार्य माने जायेंगे।