अल्मोड़ा:: रोडवेज संविदा ​कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा, 5 सितंबर 2021—उत्तराखण्ड परिवहन निगम डियो वर्कशाप में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने धरना प्रदर्शन किया।…

अल्मोड़ा, 5 सितंबर 2021—उत्तराखण्ड परिवहन निगम डियो वर्कशाप में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर कर्मचारियों ने अपनी वर्षों पुरानी नियमितीकरण की मांग को दोहराया तथा यह भी मांग की गई कि जब तक सभी कर्मचारी नियमित नहीं हो जाते तब तक 25000 रुपया प्रतिमाह नियत वेतन दिया जाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डिपो शाखा के संयोजक रविन्द्र सिंह भंडारी ने व संचालन प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ उमेश जोशी ने किया। कार्यक्रम को भारतीय मजदूर संघ अल्मोड़ा के संरक्षक मदन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।

बिष्ट ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ सदैव ही संविदा कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहा है तथा इस बार भी सभी संविंदा कर्मी अपना हक को लेकर रहेंगे।

कार्यक्रम में कृष्णा कोहली, मनोज भट्ट, मनोज जोशी, गिरीश चंद्र, राजेन्द्र प्रसाद, मुकेश, दीप लोहनी, गौरव शाह, चतर सिंह, दीपक राम, मिरीश राम, नन्द किशोर, पनवेश कुमार देवी राम, संजय कुमार, रोहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।