Almora- पूनाकोट से नारायणदेबल तक सड़क निर्माण कार्य शुरु ना होने पर रोष जताया

Almora विधानसभा क्षेत्र के पूनाकोट से नारायण देबल तक सड़क निर्माण शुरू ना होने से ग्रामीणों ने रोष जताया है। अल्मोड़ा (Almora) विधानसभा क्षेत्र के…

IMG 20210217 WA0077

Almora विधानसभा क्षेत्र के पूनाकोट से नारायण देबल तक सड़क निर्माण शुरू ना होने से ग्रामीणों ने रोष जताया है।

Almora

अल्मोड़ा (Almora) विधानसभा क्षेत्र के पूनाकोट से नारायण देबल तक सड़क निर्माण शुरू ना होने से ग्रामीणों ने रोष जताया है।


धर्म निरपेक्ष युवा मंच Almora संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में ब्लाक भैसियाछाना के पूनाकोट क्षेत्र के युवा क्षेत्रवासी निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग Almora के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की।

द्वाराहाट विधायक नेगी (MLA Mahesh Negi) का दावा — मुख्यमंत्री की घोषणाओं में से 90 प्रतिशत हुई पूरी

तथा पूनाकोट से नारायणदेबल (कालिका मंदिर तक) लगभग 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ ना होने पर रोष व्यक्त किया तथा बताया कि वर्षों पहले उक्त सड़क मार्ग का सर्वे हो चुका है।टेंडर प्रकिया भी शुरू होने को थी लेकिन नहीं हो पायी।

इस पर मंच और ग्रामीणों को अधिशासी अभियंता ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग का सर्वे होने के पश्चात वन विभाग हस्तांतरण की औपचारिकता पूरी होने के बाद आनलाईन एन्ट्री का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। किंतु वन विभाग द्वारा कुछ आपत्तियां लगायी गयी है जिस वजह से सड़क निर्माण कार्य रुक गया है।


इस पर मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि जल्द ही समस्त क्षेत्रवासियों को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों से इस बाबत बात की जायेगी।

इस अवसर पर मंच संय़ोजक विनय किरौला, मयंक पंत, पवन मुस्यूनी, मनीष भाकुनी, कमलेश सनवाल, निरंजन पांडेय, विनोद मुस्यूनी, गोकुल सिंह बिष्ट, धीरज भट्ट, अमित जीना इत्यादि लोग मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज़ चैनल के इस लिंक को क्लिक करें और देखें ताजा वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw