अल्मोड़ा:: रानीधारा निवासी ऋषभ तिवारी ने उत्तीर्ण की जेईई मेंस की परीक्षा

Almora: Rishabh Tiwari, resident of Ranidhara, passed JEE Mains exam अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2024- जेईई मेंस परीक्षा में रानीधारा अल्मोड़ा निवासी ऋषभ तिवारी पुत्र नवीन…

Almora: Rishabh Tiwari, resident of Ranidhara, passed JEE Mains exam

अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2024- जेईई मेंस परीक्षा में रानीधारा अल्मोड़ा निवासी ऋषभ तिवारी पुत्र नवीन चंद्र तिवारी ने 94 परसेंटाइल प्राप्त की है।


ऋषभ ने हाईस्कूल में भी 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।वह बतातें है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद घर पर परिश्रम कर यह परिणाम हासिल किया है।इनकी माता कमला तिवारी अल्मोड़ा के आर्यकन्या स्कूल में अध्यापिका है।


बताते चलें कि पूरे देश में ग्यारह लाख बच्चों ने यह परीक्षा दी थी जिसमें लगभग पचास हजार बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऋषभ की इस सफलता पर उनके परिचितों, शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।