Almora – Retired Subedar Hariprasad Thapa dies
अल्मोडा, 13 जनवरी 2021
अल्मोडा (Almora) उत्तराखंड लोक वाहिनी के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा के भाई रिटायर्ड सूबेदार हरिप्रसाद थापा का कल रात निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे। उनके निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने गहरा दुख जताया है।
स्व. थापा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार की रात उन्होंने यहां खत्याड़ी स्थित अपने पैतृक आवास थापा भवन में अंतिम सांस ली स्व. थापा अपने पीछे 3 बेटियां व एक बेटा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
स्व. थापा डा. गजेन्द्र थापा के भतीजे थे, गरीब असहाय लोगों के आवास व भोजन की व्यवस्था किया करते थे। कालान्तर में वे सेना में भर्ती हो गये थे और सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए। यहां विश्वनाथ घाट में आज उनकी अन्त्येष्टि की गई।
स्व. थापा के निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी की ओर से शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रख स्व. थापा को श्रद्धांजलि दी। शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता जगत रौतेला व संचालन उलोवा के महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने किया।
अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद
शोक सभा में दयाकृष्ण काण्डपाल, कुणाल तिवारी, हरीश मेहता, हारिस मुहम्मद, अजय मित्र बिष्ट, रेवती बिष्ट, सुशीला धपोला आदि मौजूद थे।