Almora resident JE found dead in government house
नई टिहरी, 07 अगस्त 2020
उत्तराखंड के टिहरी जिले के मोलधार में एक जूनियर इंजीनियर सरकारी आवास में मृत (dead) मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम बैनोली नौलाकोट निवासी प्रकाश चंद्र आर्य (51) पुत्र कुशाल राम आर्य पेयजल निगम चंबा में बतौर अवर अभियंता तैनात थे. वह मोलधार में सरकारी फ्लैट में रहते थे.
बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन से कमरे से बाहर नहीं निकल रहे थे. कमरे से बदबू आने पर आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कमरे में जाकर देखा तो प्रकाश आर्य मृत (dead) मिले.
मृत के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है. न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मौत के कारण मालूम नहीं चल सके है.
कोतवाल चंदन सिंह चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे