ताशकंद में इतिहास रचने वाले अल्मोड़ा निवासी आदित्य गुरूरानी को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा: ताशकंद में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले अल्मोड़ा निवासी दिव्यांग खिलाड़ी आदित्य गुरूरानी की उपलब्धि से जनपद में…

Almora resident Aditya Gururani was honored

अल्मोड़ा: ताशकंद में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले अल्मोड़ा निवासी दिव्यांग खिलाड़ी आदित्य गुरूरानी की उपलब्धि से जनपद में खुशी की लहर है।आदित्य को आज अल्मोड़ा में सम्मानित किया गया।


आदित्य के माता-पिता, योगेश और जया गुरूरानी, अपनी संतान की इस सफलता पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। गुरूरानी खोला स्थित धूनी मंदिर में मोहल्लेवासियों ने आदित्य का भव्य स्वागत और सम्मान किया।


धूनी मंदिर समिति की ओर से आज कैलाश गुरूरानी, खजान कांडपाल, भुवन गुरूरानी, राजीव गुरूरानी, लक्ष्मी जोशी, प्रेरणा गुरूरानी, इन्दु उपाध्याय, ममता गुरूरानी, जानकी गुरूरानी, महेशचंद्र, कमला बिष्ट, और नीतू अधिकारी सहित मोहल्ला वासियों ने आदित्य को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएँ दी।
आदित्य की कामयाबी दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। उनकी लगन और आत्मविश्वास ने साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से कोई भी बाधा पार की जा सकती है।