अल्मोड़ा: केवी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Almora: Republic Day celebration celebrated with pomp in KV अल्मोड़ा, 26 जनवरी 2023- केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में 74 वां गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी का…

Screenshot 2023 0126 162127

Almora: Republic Day celebration celebrated with pomp in KV

अल्मोड़ा, 26 जनवरी 2023- केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में 74 वां गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य बी. राम ने ध्वजारोहण तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Republic Day celebration
Republic Day celebration


इस शुभ अवसर पर छात्रा प्रेरणा जोशी ने हिंदी भाषा में और छात्रा भाव्या साह ने अंग्रेजी भाषा में गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रकट किए।
छात्र धैर्य बोरा ने वर्तमान समय में नौजवानों के देश के प्रति कर्तव्य को व्यक्त करने वाली ओजस्वी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम के इसी क्रम में कक्षा छठी सातवीं और आठवीं के छात्र छात्राओं ने देश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए देशभक्ति गीत गाया और दर्शकों का मन मोह लिया ।

Republic Day celebration
Republic Day celebration


देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए छात्रा रक्षिता अल्मिया,सुहानी आर्या,तनुजा बफेला और चक्षु ठाकुर ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।शिक्षक राजेन्द्र पांडे ने अपने उद्बोधन और कविता के माध्यम से छात्रों में उत्साह और जोश का संचार कर किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य बी.राम द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी गई ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिल्पा जोशी ने किया।