अल्मोड़ा— शनिवार को राहत की खबर, नगर क्षेत्र में लंबे समय बाद आज नही मिला कोई कोरोना पॉजिटिव , जिले में 23 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अल्मोड़ा। शनिवार का दिन अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के लिये राहत का रहा। शनिवार को नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित नही मिलने से लोगों ने राहत…

अल्मोड़ा। शनिवार का दिन अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के लिये राहत का रहा। शनिवार को नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित नही मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस महीने कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बहुत बढ़ गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 23 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। इनमें ब्लॉक स्याल्दे में 9 , हवालबाग ब्लॉक में 4, लमगड़ा विकासखण्ड में 3, धौलादेवी , भैसियाछाना और द्वाराहाट विकासखण्ड में 2—2 और ताड़ीखेत विकासखण्ड में 1 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्मोड़ा जनपद में अब कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1144
पहुंच गई है। 858 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। चार लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है। वर्तमान में जिले में 282 एक्टिव केस है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें