अल्मोड़ा, 22 नवंबर – अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो महासंघ के कार्मिकों की कलमबंद हड़ताल 22 दिन भी जारी रही। एक नवंबर से कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
हड़ताल के कारण खतौनी और अन्य राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सोमवार को कर्मचारी रोज की तरह चौघानपाटा गांधी पार्क में धरने पर बैठे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमाल अशरफ, जिला महामंत्री सुरेश सिंह बिष्ट,प्रकाश चन्द्र, पूरन चन्द्र आर्या , ईशा नवाब आदि मौजूद रहे।