Almora- सार्वजनिक यातायात व पैदल यात्री अधिकार को लेकर अल्मोड़ा में होगा वेबिनार

There will be webinar tomorrow in Almora regarding public traffic and pedestrian rights

अल्मोड़ा, 28 अक्टूबर 2020- Almora- अमन और समनेट (संस्टेनेबल अर्बन मोबीलिटी नेटवर्क) की ओर से सार्वजनिक यातायात और पैदल यात्री अधिकार को लेकर गुरुवार यानि 29 अक्टूबर को एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

Almora- डा. शमशेर स्मृति (Dr. Shamsher smriti) जयंती समारोह आज

इस वेबिनार में अल्मोड़ा Almora में सार्वजनिक यातायात की स्थिति, सुधार की जरूरत और पैदल यात्रियों के अधिकारों को सुनिश्चित किए जाने के लिए जरूरी उपायों पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ वेब-चर्चा की जाएगी।

उक्त अभियान के तहत अमन और समनेट की ओर से विस्तृत विचार विमर्श, जागरुकता अभियान, कार्यशालाओं के आयोजन व नागरिक समाज के साथ हुई बैठकों के उपरांत निकले निष्कर्षों पर भी चर्चा होगी। इस वेबिनार में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के अकिरिक्त, एसएसपी अल्मोड़ा पीएन मीणा व विभिन्न सामाजिक ,राजनीतिक लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है


अमन उत्तराखंड के मुख्य संयोजक रघु तिवारी ने सभी से इस वेबिनार में शामिल हो अपने महत्वपूर्ण सुझाव और जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराने की अपील की है वेबिनार सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/